Monday, May 23, 2011

मैं क्या हूँ

बुनता एक जाल हूँ
सवालों का मलाल हूँ
अँधा गुलाल हूँ
घायल एक खाल हूँ

कतरों से जोड़ता ख्वाब हूँ
मूंदी आँखों से देता जवाब हूँ
डूबता सैलाब हूँ
हर रोज़ बर्बाद हूँ 

तसल्लियों का शिकार हूँ
खुद की ख़ुशी का करार हूँ
अपनी दफ़न का दरार हूँ
गिने गुनाहों का फरार हूँ

गीदड़ संत हूँ
अंत का दुरंत हूँ
एक स्तम्भ अनंत हूँ
तेर न्याय से परन्त हूँ

अनिर्वाहित भाव हूँ
लुप्त पड़ाव हूँ
थोपे चाशनी का घाँव हूँ
कर्ण कर्कश काँव हूँ 

पर्दों में लिप्त कोष हूँ
श्वेत दोष हूँ
धुंध लेप में होश हूँ
सर्द भस्म का आक्रोश हूँ

मैं क्या हूँ
एक नाम हूँ
काली शाम हूँ
ध्वस्त मुकाम हूँ
इसी में तमाम हूँ

No comments:

Post a Comment